मथुरा, अक्टूबर 10 -- मथुरा। थाना जमुनापार के अंतर्गत कोचिंग करने गयी एक कॉलोनी निवासी छात्रा अचानक गायब हो गयी। इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने उसकी सभी जगह तलाश की। कहीं पता न चलने पर थाने में गुशमुदगी दर्ज कराई है। बुधवार दोपहर करीब एक बजे राया रोड पर डहरुआ मोड़ के समीप स्थित रघुवीर विहार कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय छात्रा कोचिंग के लिये कह कर घर से गयी थी। देर शाम तक कोचिंग से वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने कोचिंग पर जानकारी की। वहां बताया कि बुधवार को छात्रा कोचिंग करने सेंटर नहीं पहुंची। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने उसकी सभी मिलने वालों के अलावा रिश्तेदारी आदि में जानकारी की लेकिन कहीं पता न चलने पर परिजनों ने थाना जमुनापार में इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर छात्रा की मो...