पूर्णिया, जुलाई 17 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संविददाता।कोचिंग जाने के नाम पर घर से निकला छात्र गायब है। परिजनों ने भट्ठा बाजार टीओपी को सूचना दी है। छात्र की पहचान भट्ठा बाजार टीओपी अन्तर्गत मछलीपट्टी निवासी सुधीर सिंह के पुत्र अमन राज के रूप में हुई है। भट्ठा बाजार टीओपी प्रभारी राहुल कुमार ने बताया कि छात्र घर से निकलने से पूर्व झगड़ा कर निकला था। घर से निकलने से पहले उसने परिजनों को अरेबिया कालेज के समीप कोचिंग जाने की बात कही थी। शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से पता चला है कि वह कोचिंग की ओर नहीं जाकर पूर्णिया कोर्ट रेलवे स्टेशन की ओर निकल गया है। छात्र की खोजबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...