मुरादाबाद, जुलाई 22 -- सिविल लाइंस थाना पुलिस ने मऊ चौराहा निवासी अहान अंसारी को कोचिंग जाने वाली छात्रा से छेड़छाड़ और धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के खिलाफ छात्रा के पिता ने बीते दिन केस दर्ज कराया था। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी नवीनगर स्थित कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में कोचिंग करने जाती है। आरोप लगाया कि रास्ते में मऊ चौराहा निवासी अहान अंसारी उसके साथ छेड़छाड़ है। 15 जुलाई को दोपहर के समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता की। एसएचओ ने बताया कि तहरीर आरोपी अहान अंसारी के खिलाफ छेड़छाड़ और धमकी देने का केस दर्ज किया है। एसएचओ ने बताया कि आरोपी अहान अंसारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।...