हाजीपुर, फरवरी 23 -- गोरौल । संवाद सूत्र थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में कोचिंग गए एक छात्र को मार-पीटकर जख्मी कर दिया गया। जख्मी के इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्स्क ने अच्छे इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में थाना क्षेत्र के ही धाने गोरौल गांव निवासी वीरेंद्र कुमार चौरसिया ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार लोदीपुर गांव स्थित कोचिंग में पढ़ने गया था कि कई लोगों ने मिलकर उसे लाठी रॉड से मारकर जख्मी कर दिया। इस मामले में लोदीपुर गांव निवासी निशांत कुमार, सचिन कुमार, अमन कुमार, रोहित कुमार सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...