नोएडा, जुलाई 26 -- ग्रेटर नोएडा। जेवर कस्बे में एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने कोतवाली में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया है। दयानतपुर गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि बुधवार को उसकी 16 वर्षीय बेटी कस्बे के एक कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में जाने के लिए घर से निकली। इसके बाद वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसे इधर-उधर काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चला। परिजनों को पता चला है कि सोमवार को किशोरी ने कस्बे की दुकान से मोबाइल की एक सिम खरीदी थी। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। पुलिस किशोरी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...