चंदौली, मई 12 -- पीडीडीयू नगर। अलीनगर थाना क्षेत्र के एक वार्ड निवासिनी कोचिंग पढ़ने गई किशोरी को बिहार निवासी युवक बहला-फुसलाकर ट्रेन से बीते 5 मई को भगा ले गया। काफी खोजबीन के बाद जब उसका कहीं पता नहीं चला तो परिजनों ने अलीनगर थाने में तहरीर दी। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने बिहार के बक्सर जिले के बरहापुर थाना क्षेत्र के परसिया बरियार गांव निवासी मकसूद आलम, उसके भाई महमूद आलम और अलीनगर निवासी दोस्त सोहराब के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार लोकेशन ट्रेस की जा रही है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...