हमीरपुर, नवम्बर 15 -- भरुआसुमेरपुर। कोचिंग जाने की बात कहकर शनिवार को तड़के निकले कक्षा सात के तीन छात्र गांव से अचानक लापता हो गए। कोचिंग से सुबह आठ बजे तक घर नहीं आने पर परेशान होकर परिजन उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर दोपहर बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। कुंडौरा निवासी राजकुमार ने बताया कि उसका 12 वर्षीय पुत्र कृष्ण उर्फ दिव्यांशु, रामबली यादव का 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा यादव व बलराम सिंह का 13 वर्षीय पुत्र ऋषि सिंह सुबह छह बजे घर से गांव में ही कोचिंग पढ़ने जाने की बात कहकर निकले थे। तीनों मुख्यालय के एक इंटर कॉलेज के छात्र है। मगर यह तीनों कोचिंग नहीं पहुंचे और रास्ते से लापता हो गए। सुबह आठ बजे तक जब यह वापस घर नहीं आए, तब उन्होंने खोजबीन शुरू की। लेकिन तीनों का कोई सुराग नहीं लगा। दोपहर बाद रामबली एवं राजकुम...