भागलपुर, नवम्बर 8 -- तिलकामांझी थाना क्षेत्र से नाबालिग के अपहरण को लेकर परिजन ने थाने में केस दर्ज कराया है। लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि पांच नवंबर को उनकी बेटी कुछ काम से बड़ी पोस्ट ऑफिस गई थी। शाम तक नहीं लौटी तो सभी लोग परेशान हो गए। उसकी खोजबीन शुरू कर दी। रिश्तेदारों से भी पूछताछ की पर उसका पता नहीं चल सका। उनका कहना है कि कुछ दिनों पहले उनकी बेटी ने बताया था कि कोचिंग जाने के दौरान एक लड़का उसे परेशान करता है। उस लड़के के बारे में पता किया तो पता चला कि उसका नाम मोहित कुमार है। मूल रूप से मुंगेर के तारापुर का रहने वाला है और अपने भाई नितिन के साथ नानी के घर में रहता है। वे ई-रिक्शा चलाते हैं। बेटी के लापता होने के बाद जब उसके माता पिता मोहित के नानी घर गए तो पता चला कि वो दोनों भाई पांच नवंबर से ही गायब है। महिला ने आशंका ...