बगहा, जून 8 -- बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। नगर थाने के इंद्रपुरी कॉलोनी वार्ड-5 निवासी अरुण सिंह के पुत्र सूरज कुमार (17) को कोचिंग के क्लासरूम से बुलाकर मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। जख्मी सूरज का इलाज जीएमसीएच में किया गया है। घटना बीते दो जून की है। पीड़ित सूरज ने मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया निवासी अनुराग पांडेय व उसके दोस्त रोहित कुशवाहा के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में बताया है कि वह दो जून को कोचिंग कक्षा कर रहा था। इसी दौरान कोचिंग के एक शिक्षक आए और कहा कि उसे कोचिंग संस्थान के नीचे खड़ा एक लड़का बुला रहा है। वह नीचे गया तो देखा कि वहां अनुराग और रोहित मौजूद हैं। दोनों ने गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया। कपड़े फाड़ दिए और जेब से दो हजार रुपये निकाल लिये। शोर गुल सुनकर आसपास क...