सीवान, नवम्बर 21 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीबनगर गांव में कोचिंग के लिए गई 17 वर्षीय छात्रा लापता हो गई है। अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए छात्रा के पिता ने 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। छात्र के पिता ने बताया कि उनकी पुत्री इंटर की छात्रा है और 12 नवंबर को हमेशा की तरह सुबह में कोचिंग करने गई थी। किंतु 12 बजे तक वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया। इसी क्रम में पता चला कि गांव की ही एक महिला समेत पांच लोगों ने युवती का अपहरण कर लिया है। उन्होंने छात्रा के पिता से उसे पटना के किसी अज्ञात जगह पर रखने की बात बताई। इसके बाद पिता ने पांचों लोगों के विरुद्ध आवेदन देकर हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस लापता छात्रा के बारे में पता कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...