निज संवाददाता, अक्टूबर 19 -- काफी खींचतान और लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार आरजेडी ने किशनगंज की कोचाधामन विधानसभा सीट से पूर्व जेडीयू विधायक मुजाहिद आलम को अपना उम्मीदवार बनाया। राजद में अपने सीटिंग विधायक मो इजहार अस्फी को बेटिकट करते हुए मुजाहिद आलम पर अपना भरोसा जताया है। रविवार को मुजाहिद आलम को राबड़ी आवास में टिकट दिया गया और वो अब सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे । पेशे से सरकारी शिक्षक रहे कोचाधामन प्रखंड के कैरिबिरपुर पंचायत के बीरपुर निवासी मुजाहिद आलम पूर्व केंद्रीय मंत्री तस्लीमुद्दीन के शिष्य रहे हैं। वर्ष 2010 में नौकरी से इस्तीफा देकर राजनीति में आए मुजाहिद आलम ने वर्ष 2010 में पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़े, लेकिन हार मिली। 2014 में कोचाधामन विधानसभा उपचुनाव में जद (यू) के उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल की और बिहार विधा...