किशनगंज, जून 10 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के कोचाधामन व सोंथा पंचायत में लगभग 22 लाख रूपये की लागत से बनी दो सड़क का फीता काटकर उदघाटन किया । विधायक निधि कोष मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत कोचाधामन प्रखंड के कोचाधामन पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर 11 कोचाधामन गांव में पक्की सड़क से जियाउर्रहमान के घर होते हुए साजिद के घर तक 11 लाख 05 हजार रूपए से तथा सोंथा पंचायत के वार्ड संख्या 07 मौलवी टोला में डीबी 50सड़क से कब्रिस्तान तक 11 लाख 12 हजार रूपए की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त दोनों सड़कों के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मौक पर कोचाधामन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सरफराज राही, कैसर आलम...