किशनगंज, जून 11 -- बिशनपुर।निज संवाददाता कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने मंगलवार को प्रखंड के काठमाठा पंचायत में लगभग 20लाख की लागत से बनी दो सड़कों का उदघाटन किया। पंचायत के वार्ड संख्या 13 चमन टोला में साबिर के घर से मज़ाहिर के घर तक जानेवाली सड़क का निर्माण 08 लाख 47हजार रूपए से तथा मौजिब के घर से शाहिद के दुकान होते हुए तेजमूल के घर तक 10लाख 98हजार की लागत से दो पीसीसी सड़कों का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विधायक मद से किया गया ।इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त दोनों सड़कों के निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मो अयूब आलम, अवसार आलम,जमील अख्तर सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...