किशनगंज, जून 3 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के मजगमा पंचायत में विधायक निधि कोष मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अन्तर्गत 18 लाख 54 हजार रूपये की लागत से निर्मित दो पीसीसी सड़क का उदघाटन किया। मजगमा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं 06 में प्रमुख टोला रुहिया में स्कूल से मजेबूल के घर तक 7 लाख 49 हज़ार रूपये से तथा वार्ड नं 06 प्रमुख टोला रुहिया में पीएमजीएसवाई सड़क से स्कूल तक 11 लाख 42 हज़ार रूपये से बनी दो सड़कों का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक मो. इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त दोनों सड़क के निर्माण की मांग काफी दिनों से थी,सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। मौके पर मजगामा पंचायत के मुखिया मो नसीम अंसारी,पूर्व उपप्रमुख कैसर आलम, अनवर आलम, ज़ीशान आलम, अकरम आलम,संजीव कुमा...