किशनगंज, जुलाई 12 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने शुक्रवार को प्रखंड में लगभग 02 करोड़ 24लाख की लागत से चार सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम के तहत चमन टोला से टी 05 तक 730 मीटर सड़क 35.57 लाख, महसनगांव बिछाला से पिछला टोला तक 1.1 किलोमीटर सड़क का निर्माण 55 लाख, बरबट्टा पुरानी बस्ती से टी 05 तक 1.05 किलोमीटर सड़क का निर्माण 86.72 लाख तथा मजकुड़ी कुशपारा निंगसिया एल090 तक 680 मीटर सड़क का निर्माण 46.59 लाख रूपये की लागत से किया जाना है। इस दौरान विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण की मांग काफी दिनों से थी,सड़क निर्माण होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। इस दौरान मुखिया राजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य जमील अख्तर सहित क...