किशनगंज, जुलाई 10 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। बिहार में जारी मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के विरोध में महागठबंधन के आह्वाहन पर बुधवार को आहूत बिहार बंद चक्का जाम का कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में असर देखने को मिला। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी व कांग्रेस नेता सह जिप सदस्य ई नासिक नदीर के नेतृत्व में बुधवार को महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कोचाधामन के मस्तान चौक पहुंच बहादुरगंज किशनगंज मुख्य सड़क को जाम कर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक मो अस्फी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को पूरी तरह से असंवैधानिक बताते हुए कहा कि इस के माध्यम से सरकार लोगों को मतदान के अधिकार से वंचित करने की कोशिश कर रही है। वहीं धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक आलम, विधायक...