किशनगंज, अक्टूबर 9 -- किशनगंज। वरीय संवाददाता किशनगंज जिले का सर्वाधिक मुस्लिम बहुल कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र में भले ही अभी प्रत्याशी का नाम फाइनल नहीं हुआ हो लेकिन यहां मुकाबला बहुत दिलचस्प होने वाला है यह फाइनल है। कांटे की टक्कर होगी। लेकिन यहां बहुत से मुद्दे जिस पर आज तक काम नहीं हुआ वैसे सावल से प्रत्याशियों को गुजरना होगा। बाढ़, नदी कटाव, पलायन, रोजगार, उच्च शिक्षा के मुद्दों व सवालों का ठोस जवाब देना होगा। क्योंकि बहुत वादे जो पहले प्रत्याशियों ने की जो आज तक पूरी नहीं हुई उससे वोटर सर्तक हैं। दूसरी ओर एमआईएम अपनी इस सीट को बचाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी, क्योंकि एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष का घर भी इसी विधानसभा में पड़ता है। एमआईएम की पकड़ यहां धीरे-धीरे मजबूत हुई तथा पिछले विधानसभा में इसका परिणाम भी सार्थक रहा तथा एमआईएम को यह...