किशनगंज, मई 31 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी के काठामाठा स्थित निज आवास पर शुक्रवार को राजद एक बैठक आयोजित की गई। राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. खालिद आलम, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अरुण यादव, प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी एमके रिजवी उर्फ नन्हे मुश्ताक व सहायक निर्वाची पदाधिकारी ई फरहान आलम की उपस्थिति में कोचाधामन राजद प्रखंड कमेटी व किशनगंज व कोचाधामन प्रखंड के 30पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष व कमेटी का वर्ष 2025- 28 के लिए पुर्नगठन किया गया। मुश्ताक अहमद को कोचाधामन राजद प्रखंड अध्यक्ष तथा अरशद अंजुम जिया को किशनगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया। इस दौरान निर्वाचन पदाधिकारी प्रो. खालिद आलम ने नवमनोनित प्रखंड व पंचायत कमेटी के सदस्यों से संगठन की मजबूती पर कार्य करने व पार्टी को बूथ लेवल पर मजबूती प्रद...