किशनगंज, सितम्बर 3 -- किशनगंज। संवाददाता किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस कार्रवाई में पुलिस ने शाहपुर गांव से 4.530 किलो गांजा जैसा मादक पदार्थ एवं 40.48 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोचाधामन थाना पुलिस को सोमवार की रात गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हिम्मतनगर पंचायत के शाहपुर वार्ड 06 निवासी धनंजय कुमार सिंह अवैध रूप से विदेशी शराब बंगाल से लाकर अपने घर एवं परिसर में छिपाकर बेच रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए योजनाबद्ध तरीके से सशस्त्र बल, स्वान दस्ता के साथ ग्राम श...