किशनगंज, मई 14 -- सांसद व विधायक ने विभिन्न विकास योजनाओं की रखी नींव बिशनपुर, निज संवाददाता। कांग्रेस पार्टी से किशनगंज के सांसद डॉ मो जावेद आजाद व कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने मंगलवार को कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में लगभग 13.95 करोड़ की लागत से बनने वाली 3 पुल व 2 सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास संयुक्त रूप से किया। कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र में दुबरा से मस्तलिया तक 5.07 किलोमीटर सड़क का निर्माण 4.92 करोड़ की लागत से, दुबरा से मस्तलिया चैनल 4.58 किलोमीटर पर 1.46 करोड़ की लागत से 17.5मीटर लम्बे पुल का निर्माण, भवानीगंज से शाहपुर चैनल 51 किलोमीटर पर 1.56 करोड़ की लागत से 17.5मीटर लम्बे पुल का निर्माण, पिपला से चरिया भाया हिम्मतनगर चैनल 44 किलोमीटर पर 1.45 करोड़ की लागत से 17.5 मीटर लम्बे पुल का निर्माण तथा बहिकोल से टिटिहा भाया बलिया 6....