किशनगंज, मई 14 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। बिहार सरकार के सात निश्चित योजना पार्ट 02 के तहत कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुधा डेयरी के आउटलेट पार्लर का उदघाटन समारोहपूर्वक किया गया। सुधा डेयरी के काउंटर का उदघाटन कोचाधामन बीडीओ,सीओ, व सुधा कम्पनी के पदाधिकारियों की उपस्तिथि में किया गया। इस दौरान बीडीओ श्रीराम पासवान ने बताया कि सुधा का यह काउंटर सात निश्चय पार्ट 02 के तहत खुला है,पार्लर के खुलने से लोगो को अब सस्ते दर पर दूध व दुध के अन्य उत्पाद उपलब्ध हो सकेंगे ।मौके पर सीओ प्रभाष कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक,बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष दानिश इकबाल, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल,पूर्व प्रखंड प्रमुख दयानंद मंडल,कोशी डेयरी प्रॉजेक्ट पूर्णिया के पदाधिकारी अमरदीप कुमार,चंद्र देव कुमार, शत्रुध्न कुमार, ज्योति कुमार,...