किशनगंज, दिसम्बर 4 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र बुढ़ीमारी गांव में मंगलवार देर रात एक 20 वर्षीय महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। बुढ़ीमारी निवासी अंजार आलम की पत्नी शनिया परवीन की संदिग्ध मौत की जानकारी मिलते ही कोचाधामन थाना पुलिस और एसडीपीओ ने दलबल के साथ घटनास्थल की छानबीन शुरू कर दी है। कोचाधामन पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता बैरबना निवासी अताउद्दीन ने बताया कि शनिया परवीन की मौत फांसी से लटकने के कारण हुई है। मृतका के पिता ने बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे फोन पर घटना की जानकारी मिली। भागे-भागे बेटी शनिया परवीन के ससुराल बुढ़ीमारी पहुंचे तो बताया कि घर में फांसी से लटककर आत्महत्या की है, लेकिन पिता के पहुंचने से पहले ही शव को घर से बाहर निकाल लिया गया ...