किशनगंज, अगस्त 12 -- पुलिस ने 201 लीटर शराब किया बरामद एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है किशनगंज। संवाददाता कोचाधामन क्षेत्र के नया टोला कुशपारा गांव के पास रविवार की रात शराब माफिया और पुलिस के बीच झड़प की घटना सामने आई है। हालांकि इस कार्रवाई में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके से 201 लीटर अवैध शराब, एक चारपहिया वाहन जब्त किया है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सुपौल जिले का रहने वाला है। इस संबंध में किशनगंज एसपी सागर कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर की गई घेराबंदी के दौरान एक कार सिलीगुड़ी - अररिया सड़क से आगे बढ़ रही थी। पुलिस ने कार चालक को रुकने को इशारा किया। लेकिन कार तीव्र गति से आगे बढ़ने लगी। इस दौरान पुलिस ...