किशनगंज, अगस्त 4 -- बिशनपुर। निज संवाददाता । जिले के सबसे बड़े 24 पंचायत वाले प्रखंड कोचाधामन में अग्निकांड की घटनाओं से निपटने के लिए महज दो अग्निशमन गाड़ी है,जो इतने बड़े क्षेत्र के लिए नाकाफी सिद्ध हो रहा है ।कोचाधामन प्रखंड का विस्तार चारघरिया से मस्तान चौक और पूर्णिया जिले के सीमा तक है। कोचाधामन थाना को एक तथा बिशनपुर थाना को एक अग्निशमन गाड़ी उपलब्ध है। लेकिन इतने बड़े क्षेत्र के लिए दो अग्निशमन गाड़ी नाकाफी है।कई बार आगलगी के समय गाड़ी के समय से नही पहुँचने के कारण आगलगी की घटना काफी विकराल रूप ले चुकी है। कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र मजगामा, तेघरिया,पाटकोइ,बगलबारी,तेघरिया, कुट्टी,कमलपुर, बुआलदाह व अन्य पंचायतो की दूरी कोचाधामन थाने से काफी है। कोचाधामन प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के लिए एक अग्निशमन गाड़ी की मांग काफी दिनों से है,लेकिन ...