किशनगंज, जुलाई 9 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड के उच्च विद्यालय सोंथा खेल मैदान में मंगलवार को तीन दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। कोचाधामन के राजद विधायक मो इजहार अस्फी, बीडीओ श्रीराम पासवान व बीईओ पंकज कुमार कर्ण,जवादुल हक आदि ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता की शुरूआत की। इस दौरान विधायक मो़ अस्फी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है, खेल से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। वहीं बीईओ पंकज कुमार कर्ण ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के संकुल स्तर पर चयनित अंडर 14 व 16 आयु वर्ग के बच्चों के बीच कबड्डी दौड़ व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तर पर चयनित टीम व बच्चे जिला स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ से स्थानीय स्कूली बच्चे-बच्चियों में उत्साह का माहौल...