किशनगंज, जून 16 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के त्रिस्तरीय पंचायत के 07 रिक्त पदों पर उपचुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरू हो गई है। कोचाधामन प्रखंड में मुखिया के 01 समेत 06 ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य एवं 02 ग्राम कचहरी पंच सदस्य पद के लिए आगामी 09 जुलाई को मतदान होगा। 20 जून तक उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे। इस बाबत प्रखंड सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल ने बताया कि अभ्यर्थी 20 जून तक उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 21 से 23 जून को नामांकन पर्चा की समीक्षा की जाएगी। उम्मीदवार 24 और 25 जून को नाम वापस ले सकते हैं। 26 जून को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 09 जुलाई को सुबह 07 बजे से शाम 05 बजे तक मतदान होगा। 11 जुलाई को प्रखंड कार्यालय कोचाधामन में सुबह 08 बजे से मतगणना शुरू क...