किशनगंज, नवम्बर 16 -- किशनगंज। एक प्रतिनिधि बिहार में बदलाव की बात करने वाले प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज को जिले के मतदाताओं ने सिरे से खारिज कर दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जिले के चारों विधानसभा में जनसुराज प्रत्याशी 10 हजार वोट का आंकड़ा को छू नहीं सके है। कोचाधामन विधानसभा में जनसुराज उम्मीदवार को निर्दलीय प्रत्याशी से भी काम मत वोट मिला है। कोचाधामन विधानसभा में निर्दलीय उम्मीदवार को 2,188 वोट मिला है, तो वही जनसुराज उम्मीदवार को 1,976 वोट मिला है। बहादुरगंज विधानसभा में जनसुराज प्रत्याशी को 3,193 वोट प्राप्त हुआ है। उसके अलावा ठाकुरगंज विधानसभा में जनसुराज उम्मीदवार को 6,806 वोट मिला है एवं किशनगंज विधानसभा में जनसुराज उम्मीदवार को मात्र 1,904 वोट से संतोष करना पड़ा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...