किशनगंज, मई 22 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने बुधवार प्रखंड क्षेत्र के डेरामारी पंचायत में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत कमिटी के गठन व संगठन के विस्तार पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने बताया कि प्रखंड के सभी 24 पंचायतो में पंचायती स्तरीय कमिटी का निर्माण करते हुए बूथ लेवल की कमिटी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने इस दौरान कार्यकर्ताओ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पिछले 20 वर्षों में किए विकास कार्यो को जन जन तक पहुचाने की अपील की । वही इस दौरान जोशना खातून को जदयू महिला सेल की प्रखंड अध्यक्ष मंनोनित किया गया। मौके पर डेरामारी जदयू पंचायत अध्यक्ष राजेश कुमार, नौशाद आलम, हरमू हांसदा, मनोज कुमार पासवान, रोबा देवी, राबिया खात...