किशनगंज, मई 30 -- बिशनपुर। आम आदमी पार्टी के द्वारा बिहार में केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा निकाली जाएगी। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी मो. शकील ने इस बाबत बताया कि पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 02 जून को कोचाधामन प्रखंड के डेरामारी चौक स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय से केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा निकाली जाएगी,जो मस्तान चौक होते हुए किशनगंज तक जाएगी, किशनगंज में डॉ. भीम राव आंबेडकर के मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद यात्रा का समापन होगा। आयोजित केजरीवाल जनसंपर्क यात्रा में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार यादव सहित पार्टी के कई अन्य प्रदेश स्तरीय नेता व जिले के विभिन्न क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...