किशनगंज, जनवरी 5 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है। इस संबंध में कोचाधामन बीडीओ ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को पत्र निर्गत करते हुए उक्त समीक्षा बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में कोचाधामन के विधायक मो सरवर आलम भी शामिल होंगे। इस दौरान प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ उनके विभाग में हो रहे विकास तथा लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की रिपोर्ट व अबतक हुए कार्यों की समीक्षा की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...