किशनगंज, जुलाई 18 -- बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन प्रखंड के बगलबारी पंचायत में जेडीयू किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नूर इस्लाम नूरी के आवास पर गुरुवार को जेडीयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल की अध्यक्षता में की गई। बैठक में प्रदेश से प्रतिनियुक्त प्रभारी शैलेन्द्र मंडल सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने शिरकत करते हुए वर्तमान समय में जारी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान जेडीयू नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से जारी मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे कमियों को सहयोग करने की अपील की ताकि किसी भी वैद्य मतदाता का नाम नहीं छूट सके । इस दौरान पार्टी के बूथ लेवल एजेंट का भी मनोनयन किया। इस दौरान जेडीयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष फैसल अहमद,जिला संगठन प्रभारी पवन मिश्रा, जिला कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद,यूथ जिलाध...