किशनगंज, मार्च 10 -- बिशनपुर, निज संवाददाता एसपी सागर कुमार के निर्देशानुसार चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत रविवार को कोचाधामन पुलिस ने एक इरिक्शा से 90 लीटर शराब को बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र धनपुरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रविवार को मस्तान चौक के समीप समकालीन अभियान के तहत वाहनो की जांच की जा रही थी,इसी क्रम महानंदा नदी पुल के पास किशनगंज के तरफ से आ रही इ रिक्शा की जांच की गई तो गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के 90.135 लीटर विदेशी शराब व बीयर को बरामद किया। वहीं पुलिस ने मौके से 26 वर्षीय मंजर आलम थाना चाकुलिया जिला उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल को शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार आरोपित व्यक्ति के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत माम...