किशनगंज, सितम्बर 24 -- बिशनपुर। निज संवाददाता शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार की संध्या कोचाधामन थाना परिसर में थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कोचाधामन बीडीओ श्री राम पासवान सहित प्रखंड क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित पूजा कमिटी के सदस्यों ने शिरकत की। इस दौरान पदाधिकारियों ने पूजा कमिटी के सदस्यों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों से हर पर्व की तरह दुर्गा पूजा का त्योहार भी थाना क्षेत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने कहा कि कोचाधामन थाना क्षेत्र में 18 सार्वजनिक जगहों पर पूजा पंडाल का निर्माण कर दुर्गा पूजा होती है। पूजा कमिटी के सदस्यों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है, वहीं पूजा कमिटी के सदस्यों से पंडाल में भ...