किशनगंज, जुलाई 14 -- किशनगंज, संवाददाता। कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाठकोईकला पंचायत के घूरना गांव में हुई हत्या कांड का उद्भेदन पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर कर लिया है। घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि कोचाधामन थाना क्षेत्र के पाठकोईकला पंचायत के घूरना में लखन मुर्मू का शव रविवार को मिला था। शव देखकर प्रथमदृष्ट्या हत्या की आशंका जताते हुए घटना के उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ वन गौतम कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। गठित टीम के द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आरोपी सोम हांसदा उर्फ रवि और निमाई हांसदा बाभनगांव कोचाधामन का रहने वाला है। दोनों भाई है। पकड़े गए आरोपी ने मृतक लखन मुर्मू की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी...