किशनगंज, जुलाई 17 -- किशनगंज, संवाददाता। कोचाधामन थाना के एक केस में समय पर प्रतिवेदन न्यायालय में जमा नहीं करने पर अदालत ने कोचाधामन थानाध्यक्ष के वेतन पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है। अनन्य विशेष न्यायाधीश पोक्सो अधिनियम दीप चंद पांडेय ने मंगलवार को यह आदेश पारित किया है। अदालत ने प्रतिवेदन समर्पित करने तक कोचाधामन थानाध्यक्ष के वेतन कटौती का आदेश पारित किया है। अदालत में पारित आदेश में कहा है कि परिवाद सत्र संख्या 2/2025 में वांछित प्रतिवेदन उक्त पुलिस पदाधिकारी के द्वारा समय पर उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इससे इस केस से जुड़ी आगे की प्रक्रिया बाधित हो सकती है। कोचाधामन थानाध्यक्ष द्वारा अवहेलना पूर्ण कृत के आलोक में प्रतिवेदन समर्पित करने तक वेतन रोकने का आदेश निर्गत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...