किशनगंज, सितम्बर 8 -- बिशनपुर। निज संवाददाता जिले में 24 पंचायत वाले सबसे बड़े कोचाधामन प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से मरीजों के इलाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। तय पद के अनुरूप कई महत्वपूर्ण चिकित्सक की कमी है। डॉक्टर की कमी के कारण मरीजो का इलाज समुचित रूप से नहीं हो पा रहा है। कोचाधामन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 51 उपस्वास्थ्य केंद्र तथा 05 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनारकली बुआलदाह , मौधो, बिशनपुर, अलता, हल्दीखोरा कार्यरत है, लेकिन इन अस्पतालों में 01 आयुष डॉक्टर कार्यरत है अन्य मानव बल की घोर कमी है। जिससे एपीएचसी के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कोचाधामन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 03 पद सृजित हैं, जिसमें 02 कार्यरत है त...