किशनगंज, नवम्बर 24 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत प्रखंड के 36741 परिवारों का सत्यापन कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। पंचायत ,प्रखंड एवं जिला स्तर द्वारा गठित टीम के द्वारा सत्यापन कार्य पूरा किया जाएगा। कोचाधामन ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक राम प्यारे ने बताया कि पंचायत स्तर पर ग्रामीण आवास सहायक,पंचायत रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव ,जबकि प्रखंड स्तर में दो चरण, पहला अभिलेखीय जांच एवं द्वितीय चरण में स्थलीय जांच के पश्चात जिला स्तरीय टीम सत्यापन करेगी। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण यह प्रक्रिया स्थगित थी। पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों एवं घर-घर सर्वेक्षण के आधार पर सर्वेक्षण सूची बनाई गई है जिसका सत्यापन अनिवार्य है। सर्वेक्षण कार्य में लगे हुए कर्मियों को उसे क्षेत्र में सत्यापन का कार्य नहीं ...