किशनगंज, फरवरी 12 -- किशनगंज, संवाददाता। कांडों के निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले थानाध्यक्ष पर हर हाल ने कार्रवाई की जाएगी। जो थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मी बेहतर करेंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा। यह निर्देश मंगलवार को एसपी सागर कुमार पुलिस सभागार भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में थानाध्यक्षों को दे रहे थे। एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा की। जिन थानों में कांड लंबित थे उनसे स्प्ष्ट कारण बताने को कहा कि आखिर कांड लंबित क्यों है। एसपी सागर कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे। नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाए। शराब तस्करी पर पूर्ण अंकुश लगाए जाने को लेकर चेक पोस्टों में चेकिंग अभियान चलाएं। स...