चक्रधरपुर, नवम्बर 4 -- बंदगांव। सवनियां पंचायत के बडेडीह खेल मैदान में तीन दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। फाइनल मुकाबला लोंगकटा हॉकी टीम तथा कोचांग टीम के बीच हुआ। फाइनल मुकाबला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। तत्पश्चात फाइनल मैच खेला गया जिसमें निर्धारित समय में दो गोल दाग कर कोचांग टीम विजेता बनी। प्रतियोगिता में कुल 55 टीम ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुखिया झामुमो जिला उपाध्यक्ष प्रेम मुंडरी, विशिष्ट अतिथि झामुमो प्रखंड अध्यक्ष लखन हेम्ब्रम एवं कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जदुराय मुंडरी ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...