जहानाबाद, सितम्बर 13 -- करपी, निज संवाददाता। किंजर थाना क्षेत्र के कोचहासा ग्राम में खाना बनाने के दौरान छोटा गैस सिलेंडर में आग लगने से एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नरेश चंद्रवंशी का पुत्र चंदन चंद्रवंशी घर में खाना बना रहा था। इसी दौरान अचानक गैस रिसाव से आग लग गई और चंदन लपटों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और आग लगने के बाद घर में अफरातफरी का माहौल बन गया। परिजन व स्थानीय लोग मिलकर आग पर काबू पाए और किसी तरह चंदन को बाहर निकाला। फिलहाल युवक का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है।

ह...