सासाराम, अगस्त 11 -- सासाराम, हिटी। कोचस सीएचसी में सोमवार को विशेष जांच शिविर लगाकर 106 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच की गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी, शुगर, यूरिन और हीमोग्लोबिन जांच की गई। रिपोर्ट के आधार पर जरूरतमंद महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड और कैल्शियम की गोलियां दी गईं। साथ ही गर्भावस्था के दौरान हरी साग-सब्जी और पौष्टिक आहार नियमित रूप से खाने की सलाह दी गई, ताकि मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य बेहतर बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...