सासाराम, जून 6 -- कोचस, एक संवाददाता। राजद के संगठनात्मक चुनाव के तहत कोचस प्रखंड में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। वरिष्ठ नेता सुबोध राय ने निर्वाचन पदाधिकारी की भूमिका निभाई। अध्यक्ष पद के लिए रमेश चौधरी ने एकमात्र नामांकन दाखिल किया था। नामांकन वापसी की निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव के अवसर पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रमेश चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया और कार्यकर्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। मौके पर राजद जिला महासचिव रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रमुख शिवपूजन सिंह, पूर्व मुखिया जगमोहन सिंह, मुरारी ठाकुर, अरविंद यादव समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...