सासाराम, जुलाई 29 -- सासाराम, हिन्दुस्तान टीम। कोचस प्रखंड के पानापुर गांव में बुधवार देर रात भैंस चोरी करने पहुंचे चोरों में से चार को पशुपालकों ने रंगेहाथ धर दबोचा। बाद में सभी चोरों को कोचस पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। आंदोलित ग्रामीण गुरुवार सुबह कोचस थाने पहुंचे। थाने के समीप मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...