सासाराम, अगस्त 7 -- सासाराम, एक संवाददाता। श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह का गुरुवार शाम कोचस पहुंचने पर कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। मंत्री के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। इस दौरान मंत्री ने विकास योजनाओं की जानकारी दी। कहा कि केंद्र व राज्य में डबल इंजन की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास नीति पर कार्य कर रही है। राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार जैसे क्षेत्रों में तीव्र गति से कार्य कर रही है। कहा कि सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। रोजगार के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर दिए जा रहे हैं। कौशल विकास और प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में सरकार कार्य कर रही है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए सरकार भारी बहुमत से सत्...