सासाराम, मई 25 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोचस नगर पंचायत में मतदान की तारीख 28 जून को निर्धारित की गई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नगर पंचायत में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही राजनीतिक गतिविधियों पर आयोग की निगरानी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी (नगरपालिका) को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया है कि चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों, राजनीतिक दलों और संबंधित सरकारी विभागों को आदर्श आचार संहिता से संबंधित पुस्तिका की प्रति अविलंब उपलब्ध कराई जाए। इसके लिए आयोग ने सॉफ्ट कॉपी के साथ-साथ आवश्यकतानुसार हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। आयोग का स्पष्ट निर्देश है कि सभी निर्वाची पदाधिकारी, मास्टर ट्रेनर और...