सासाराम, मई 9 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान के तहत शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 110 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच हुई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. तुषार कुमार ने बताया कि गर्भवती महिलाओं के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्येक माह जांच के लिए शिविर लगाई जाती है। शिविर में महिलाओं की ब्लड प्रेशर, शुगर, एचआईवी, हीमोग्लोबिन,वजन आदि की जांच की गई। बताया कि आयरन,यूरिन,एचआईबी की भी जांच की गई। जरूरत के अनुसार आयरन, कैल्शियम और फोलिक एसिड की गोली दी गई है। खान-पान में हरी साग-सब्जी, केला, अंडा, दूध के सेवन की जानकारी दी गई। शिविर में आई गर्भवती महिलाओं के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था थी। बताया कि सभी गर्भवतियों की सुरक्षित प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर एएन...