प्रयागराज, दिसम्बर 2 -- प्रयागराज। प्रयागराज में इनर रिंग रोड परियोजना के पहले चरण के अंतर्गत तीन में से एक पैकेज का कार्य पूरा हो चुका है। पैकेज एक में नेशनल हाईवे-19 के कोखराज-हंडिया बाईपास से रिंग रोड को जोड़ने का कार्य नवंबर के अंतिम सप्ताह में पूरा हो गया। इसके लिए सहसों टोल प्लाजा से बाईपास के बीच डेढ़ किमी की दूरी में घुमावदार फोर लेन सड़क बनाई गई है। पैकेज एक में टोल प्लाजा से लेकर नीबी कलां उपरहार तक 14.98 किमी का फोर लेन रोड बनाई गई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, प्रयागराज ने इस लेन के लिए 28 दिसंबर 2023 से निर्माण कार्य शुरू कराया था। जिसको पूरा करने की समय सीमा 11 नवंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन टोल प्लाजा से बाईपास को जोड़ने वाले मार्ग का कार्य पूरा नहीं हो सका था। जिस पर जिला प्रशासन ने प्राधिकरण के अधिकारियों को बच...