धनबाद, जनवरी 31 -- बरवाअड्डा, प्रतिनिधि। बरवाअड्डा थाना अंतर्गत पंडुकी स्थित जगरन्नाथ कोक इंडस्ट्री परिसर में लगे ट्रक आग लगने से उपचालक के जिंदा जलकर हुई मौत मामले गुरुवार को कोनहरा कला, हजारीबाग से मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंच कर जमकर हंगामा किया। इसके बाद कोक इंडस्ट्री के मुख्य गेट के सामने शव रख दर्जनों महिला व पुरुष बैठक गए व भट्ठा मालिक को बुलाने की मांग करने लगे। इस दौरान आक्रोशित कुछ लोगों ने पत्थरबाजी भी कर दी। सूचना पर बरवाअड्डा थाना प्रभारी सोमेश्वर सिंह, राजगंज थाना प्रभारी अलीशा कुमारी सदलबल के साथ कोक इंडस्ट्री पहुंचे व परिजनों को समझा कर शांत करने का प्रयास करने लगे। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। घटना के संबंध में मृतक महेंद्र यादव की पत्नी गुड़िया देवी व पुत्र पवन यादव ने बताया कि घटना की रात पिता ने फोन कर कहा था कि ग...