गुमला, सितम्बर 30 -- जारी प्रतिनिधि । गुमला जिले के जारी प्रखंड स्थित सीसी करम टोली पंचायत के कोडी गांव समेत आस-पास के कई गांवों के ग्रामीण वर्षों से कोक नदी पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। सैकड़ों परिवारों की यह मांग अब धीरे-धीरे जन आंदोलन का रूप लेने लगी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस नदी पर पुल का निर्माण हो जाता है तो गुमला जिला मुख्यालय जाने की दूरी करीब 15 किमी कम हो जाएगी। वर्तमान में कोडी गांव के लोग श्रीनगर और चैनपुर होकर गुमला पहुंचते हैं,जबकि पुल बन जाने पर वे असरो, बेंदोरा और कांसिर रास्ते से आसानी से मुख्यालय जा सकते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कोक नदी पर पुल बनने से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि असरो, कोकडीह, गड्ढा असरो जैसे गांवों के लोग भी आसानी से प्रखंड मुख्यालय आ सकेंगे। अभी इन गांवों के लोगों को अंबा टोली और ब...