बोकारो, अगस्त 26 -- जय झारखंड मजदूर समाज की ओर से कोक ओवेन मे काम कर रहे ठेकाकर्मियों के लिए 9 सूत्री मांगपत्र सह हड़ताल नोटिस दिया गया था। जो 13 व 14 अगस्त को हड़ताल होना था। जिसपर 4 अगस्त को सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद में बीएसएल प्रबंधन के साथ त्रिपक्षीय वार्ता हुई थी। उस समय प्रबंधन ने मांगो के समाधान के लिए 25 अगस्त तक का समय लिया था। इस बीच 8 और 9 अगस्त को विभाग के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में यूनियन प्रतिनिधिमंडल के साथ लगातार वार्ता हुई थी। जिसमें मजदूरों को महिना मे 21 दिन के बदले पूरे महिना काम देने पर सहमति बना। अन्य मांगो के लिए सोमवार को पुनः सहायक श्रमायुक्त केन्द्रीय धनबाद प्रभात शंकर सहाव के कार्यालय में बीके चौधरी के साथ लंबी दौर की बैठक हुई। वार्ता में साईकिल भत्ता,रात्री पाली भत्ता,केन्टीन भत्ता,इन्सेंटिव रिवार्ड,...